अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. आत्मानंद विघालय में शिक्षकों सहित अन्य पदों की भर्ती पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. योग्य अभ्यर्थियों की शिकायतों को दरकिनार करते हुए कम अंक वालों को साक्षात्कार के माध्यम से ज्यादा नंबर देकर भर्ती की जा रही है. बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में अधिकारियों के साथ बड़ा लेनदेन तो होता ही है, साथ ही राजनीतिक दबाव भी होता है. जिसकी वजह से आत्मानंद विघालय में भर्ती प्रक्रिया में कम अंक वाले आसानी से पदों में आ जा रहे हैं. वहीं योग्यताधारी मन मसोस कर रह रहे हैं. यदि आवाज उठाई भी जाए तो जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है.

ताजा मामला अभी सामने आया है. जब गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती होनी थी. इसमें कम अंक वालों को साक्षात्कार में ज्यादा नंबर दिया गया है. बाकायदा इस पर साक्षात्कार लेने वालों के दस्तखत भी हैं. जब ये बात सामने आई तब अधिकारी त्रुटि की बात कहते हुए पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. इसके पहले भी चाहे वह संगीत शिक्षक की भर्ती हो या अन्य शिक्षकों सहित ऑफिस स्टाफ भर्ती हो, सब में यही हाल रहा है.

फिलहाल इस मामले में कलेक्टर चंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है. वहीं मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी बी. एल. देवांगन ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही उनकी पदस्थापना हुई है, मामला संज्ञान में आया है. जांच की जायेगी. त्रुटि वश हो गया होगा तो सुधार किया जायेगा और यदि कोई दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें