हेमंत शर्मा, इंदौर। खजराना क्षेत्र में उर्स आयोजन के लिए मिली अनुमति को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। हिंद रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने इस पर सवाल उठाए हैं। उर्स आयोजन को अनुमति प्रदान करने पर उन्होंने अपनी आपत्ति जताते हुए इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि जब भीड़भाड़ भरे सार्वजनिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है तो फिर उर्स को अनुमति देना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कलेक्टर से उर्स की अनुमति निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने 23 फरवरी को क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक का हवाला दिया है जिसमें सभी प्रकार के सार्वजनिक और धार्मिक आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्णय लिया गया था।
आपको बता दें महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस पर चिंता जाहिर की थी। सरकार ने महाराष्ट्र से लगे जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। बाहर से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग और टेस्ट का आदेश दिया गया है साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।