बिलासपुर. प्रदेश में सत्ता बदलते ही शहर में शराब दुकानों के समीप अवैध अहातों, चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है. निगम की टीम द्वारा शनिचरी रपटा के पास 4 अहातों और चखना सेंटरों पे बुलडोजर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, गरीबों के ठेले-गुमटी हटाए जा रहे हैं. बड़े कब्जाधारियों पर निगम और प्रशासन मौन ही रहता है.

वहीं इससे पहले तोरवा, अशोकनगर, ट्रांसपोर्टनगर, बिरकोना, यदुनंदन नगर, तिफरा, सकरी, कोनी, राजकिशोरनगर, मोपका, महाराणाप्रताप चौक, व्यापार विहार, पुराना बस स्टैंड समेत करीब दो दर्जन अवैध चखना सेंटर हटाए गए हैं. साथ ही नगर पालिका और ग्रामीण एरिया में भी चखना सेंटरों को हटाया गया.

साथ ही ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने सड़क किनारे कब्जा कर ठेले-गुमटी लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इस कार्रवाई को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. कई लोगों का आरोप है कि, अपने पसंदीदा लोगों को चखना सेंटर और आहाता देने कार्रवाई की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें