शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा के मंडल अध्यक्ष चुनाव के ‘निष्पक्षता’ पर सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भाजपा कार्यकर्ता आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। पार्टी में बढ़ती नाराजगी को देख प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने चुनाव प्रभारियों की बैठक बुलाई। जिन जिलों से ज्यादा शिकायतें मिली है, उन जिलों के चुनाव प्रभारियों के साथ बीजेपी में बैठक चल रही है। 

READ MORE: नेता जी का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरलः बीजेपी मंडल अध्यक्ष बनते ही दनादन बरसाई कई गोलियां

कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंडल अध्यक्ष के चुनाव में कई नियमों को दरकिनार किया गया है। इसके साथ ही दूसरे राजनीतिक दलों से आए लोगों को भी मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसलिए वह संगठन के मुखिया से आपत्ति दर्ज करने पहुंचे हैं। उम्मीद है कि उनकी आपत्तियों को संगठन संजीदगी से लेगा और अध्यक्ष बदले जाएंगे। 

वहीं इस मामले में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि संगठन चुनाव के तहत आपत्तियों का भी एक दिन निर्धारित किया जाता है। आज जो भी आपत्तियां आ रही है, उनका मूल्यांकन किया जाएगा। यदि उन्हें सत्यता पाई गई तो ऐसे मंडल अध्यक्षों को बदलने का काम भी संगठन करेगा। 

READ MORE: सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस का निशानाः जीतू पटवारी बोले- कर्ज के नाम पर सरकार राजनीतिक अय्याशी कर रही, इससे नीचे का कोई शब्द नहीं, परिवहन विभाग मामले में CBI या न्यायिक जांच हो

वहीं आपत्तियों को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता अवनीश बुंदेला का कहना है कि बीजेपी में अब दूसरे दल से आए राजनीतिक लोगों के चलते इस तरह की स्थितियां बन गई है कि मूल कार्यकर्ता अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहा है। यही कारण है कि यह लोग आपत्तियां दर्ज करने पहुंचे हैं, इससे समझ में आता है कि अब बीजेपी के पतन का समय शुरू हो चुका है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m