सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में सहारा समूह की संपत्तियों को लेकर सवाल लगाए गए थे। जिसके उत्तर में लिखा जानकारी परिशिष्ट में है। विधायकों को परिशिष्ट में जानकारी नहीं मिली। इसे गंभीरता से लेते हुए विधानसभा ने कारण पूछा है।
विधानसभा के रिकॉर्ड में 80 विधायकों के सवालों के जवाब में राजस्व विभाग ने गफलत की। विधानसभा को लिखकर भेज दिया कि विस्तृत जानकारी परिशिष्ट में है। यह विधानसभा को भेज दी गई, लेकिन जब विधायक परिशिष्ट लेने पहुंचे तो उन्हें वो मिले ही नहीं। इस मामले को विधानसभा ने गंभीरता से लिया है। साथ ही डीओ लेटर लिखकर आपत्ति की है।
ये भी पढ़ें: एमपी बजट सत्र में दिखी माननीय की उदासीनता: पूर्व CM सहित 31 विधायकों ने एक भी सवाल नहीं किया, सवाल पूछने में ये रहे टॉप
एमपी विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने राजस्व विभाग से कहा कि तत्काल सात दिन के अंदर व्यक्तिगत रूचि लेकर परिशिष्ट के साथ जानकारी भिजवाएं। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ही पूछा था कि 2020 के बाद सहारा समूह की कितनी जमीनों के सौदे हुए। राजस्व विभाग की ओर से कह दिया गया कि जानकारी विधानसभा के पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट में है। जबकि वहां कोई दस्तावेज नहीं था। कई दूसरे विधायकों के साथ भी ऐसा ही हुआ।
ये भी पढ़ें: MP में बड़ा एक्शन: अवैध रेत से भरा डंपर पकड़ाया, कृषि मंत्री के बेटे का नाम आया सामने, बजट सत्र के दौरान ऐदल कंसाना ने ‘रेत माफिया’ को बताया था ‘पेट माफिया’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें