Onion Curry Recipe: रोज-रोज एक जैसी सब्जी खाकर कोई भी बोर हो सकता है. ऐसे में प्याज की सब्जी एक बढ़िया विकल्प है, यह झटपट बनती है, टेस्टी होती है और ज्यादा मेहनत भी नहीं लेती. आइए जानते हैं झटपट बनने वाली प्याज की मसालेदार सब्जी की रेसिपी.
Also Read This: जल्दी खत्म हो जाती है लैपटॉप की बैटरी ? ये आसान टिप्स बढ़ाएंगे बैटरी लाइफ

Onion Curry Recipe
सामग्री (Onion Curry Recipe)
- प्याज – 3-4 (पतले स्लाइस में कटे हुए)
- तेल – 2 टेबलस्पून
- राई (सरसों दाना) – 1/2 टीस्पून
- जीरा – 1/2 टीस्पून
- करी पत्ता – 6-8
- हरी मिर्च – 1-2
- हल्दी पाउडर – 1/4 टीस्पून
- लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
- धनिया पाउडर – 1 टीस्पून
- गरम मसाला – 1/2 टीस्पून
- नमक – स्वाद अनुसार
- हरा धनिया – बारीक कटा हुआ
Also Read This: बारिश में घर पर करें ये आसान टेस्ट, बैगन में नहीं लगेंगे कीड़े
विधि (Onion Curry Recipe)
1. एक कढ़ाही में तेल गरम करें. इसमें राई और जीरा डालें. जब ये चटकने लगे तो हरी मिर्च और करी पत्ता डालें.
2. अब इसमें कटे हुए प्याज डालें और मीडियम आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. प्याज को ज्यादा न पकाएं, वरना वह बहुत सॉफ्ट हो जाएगा.
3. जब प्याज थोड़ा नरम हो जाए, तो उसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालें. अच्छी तरह मिलाएं और 2-3 मिनट तक भूनें.
4. आखिर में थोड़ा गरम मसाला डालें और एक मिनट पकाकर गैस बंद कर दें. ऊपर से ताजा हरा धनिया डालें और गरमा-गरम परोसें.
Also Read This: ग्रीन टी में मिलाकर पिएं दालचीनी, जानिए सेहत के ये जबरदस्त फायदे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें