दिल्ली. साल के आखिरी महीना दिसंबर में साप्ताहिक अवकाश और क्रिसमस जैसी कई छुट्टियां पड़ने वाली है. जिससे बैंकों में भी छुट्टियां (Bank Holiday) रहेंगी. अगर आप भी इस महीने बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो उससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. ऐसे में बैंकों से जुड़े काम समय पर निपटा लें.

इसे भी पढ़ें – रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल चौथे दिन भी रही जारी, मांगे नहीं मानी गई तो किया जाएगा …

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday List)

यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक 12 दिन बंद नहीं रहेंगे क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं. इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कामकाज आम दिनों की तरह ही होंगे.

इसे भी पढ़ें – Happy Ending : साल का आखिरी महीना इन 5 राशि वालों के लिए लेकर आएगा खुशियां, जानिए क्या कुछ होगा शुभ … 

Bank Holiday List

– 3 दिसंबर को पणजी में फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर पर बैंक बंद रहेंगे.
– 5 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
– 11 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
– 12 दिसंबर को रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में काम नहीं होगा.
– 18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे.
– 19 दिसंबर को रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर कामकाज बंद रहेंगे.
– 24 दिसंबर को क्रिसमस पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
– 25 दिसंबर को क्रिसमस पर बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
– 26 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.
– 27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
– 30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे.
– 31 दिसंबर को न्यू ईयर्स इवनिंग पर आइजोल में बैंक में कामकाज नहीं होगा.