बिलासपुर। छात्र-छात्राओं के लिए ‘भारत का संविधान’ विषय पर मास्टर किवज कॉम्पिटिशन का आयोजन 16 जनवरी गुरुवार को अटल यूनिवर्सिटी के सभागार किया गया है. क्रार्यक्रम में भारत के संविधान के बारे में छात्रों से प्रश्न पूछे जाएंगे और सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा.

बिलासपुर में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है. माई होम बिलासपुर और स्वराज एक्सप्रेस, lalluram.com की ओर से आयोजित है.  शिक्षा के नजरिये से आयोजित इस मास्टर क्विज स्पर्धा  के सहयोगी हैं एसईसीएल, सीवी रमन यूनिवर्सिटी, संजीवनी हॉस्पिटल, वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गुरुकुल आई सीएस ब्रजेन्द्र शुक्ला, लाइफ केयर हॉस्पिटल, एरिना मल्टीमीडिया, भारतीय कृषि कोचिंग इंस्टीट्यूट. इस आयोजन का मकसद लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करना है.