रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस के मौके पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें एनआईटी रायपुर से सचिन कुमार और शुभम सिंह विजेता रहे.

फर्स्ट रनर अप टीम एनआईटी रायपुर रही, इसके प्रतिभागी आयुष्मान दुबे और वैभव चोपड़ा थे. सेकेंड रनर अप टीम एम्स की रही, इसके प्रतिभागी थॉमस सियारेख और शशि शेखर थे. विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी के साथ 15 हजार रुपए नकद, फर्स्ट रनर अप को 11 हजार रुपए नकद, सेकेंड रनर अप को 7500 रुपए नकद पुरस्कार दिए गए.

क्विज प्रतियोगिता आईआईएम रायपुर और गो ग्रीन क्लब एनआईटी रायपुर के सहयोग से आयोजित की गई थी. पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल के मुख्य अभियंता आर पी तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को आगे आकर सहयोग करने की अपील की.

आईआईएम रायपुर के प्रोफ़ेसर धनंजय बापट ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल और आईआईएम रायपुर द्वारा आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता की सराहना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल पर्यावरणीय सामान्य ज्ञान बढ़ाती है, बल्कि इनसे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य की प्रेरणा भी मिलती है.

क्विज़ प्रतियोगिता में लगभग ३०० छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनका पर्यावरण के प्रति उत्साह देखते ही बनता था. कार्यक्रम में पर्यावरण मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, आईआईएम रायपुर के प्रोफ़ेसर और छात्र-छात्राएं, एनआईटी के प्रोफ़ेसर और छात्र-छात्राएं शामिल हुए. क्विज़ प्रतियोगिता में उपस्थित दर्शकों से भी प्रश्न पूछे गए और आकर्षक पुरस्कार दिया गया.