Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attacks) के आरोपियों में से एक आतंकी तहव्वुर राणा को एनआईए (NIA) की कस्टडी में है। नेशनल जांच एजेंसी आतंकी तहव्वुर राणा से लगातार पूछताछ कर रही है। उसे नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए हेडक्वार्टर के अंदर एक हाई सिक्योरिटी वाले सेल में रखा गया है। सेल में कैद राणा ने तीन चीजों की डिमांड की है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने वाले तहव्वुर राणा ने सेल के अंदर कुरान (Quran), कलम और कागज की डिमांड की है।
अधिकारी ने बताया कि उसके साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक गिरफ्तार व्यक्ति के साथ व्यवहार किया जाता है, उसके साथ भी उसी तरह का व्यवहार किया जा रहा है। उसके रिक्वेस्ट पर उसे कुरान की एक प्रति प्रदान की गई है और एजेंसी मुख्यालय में उसे डेली पांच वक्त की नमाज अदा करते हुए देखा गया है।
बता दें कि मुंबई आतंकी हमलों के सरगना तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर के अंदर एक हाई सिक्योरिटी वाले सेल में रखा गया है। उसकी सुरक्षा में चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इससे पहले पहले दिन उससे तीन घंटे की पूछताछ की गई थी।
NIA हेडक्वार्टर में कैद राणा पर कड़ी निगरानी
अधिकारी ने बताया कि राणा ने कुरान की एक कॉपी मांगी थी, जो हमने उपलब्ध कराई है। वह अपने सेल में पांच वक्त की नमाज अदा करता है जैसा कि देखा गया है। कुरान के अलावा राणा ने पेन और पेपर की भी मांग की जो उसे प्रदान किए गए हैं। हालांकि, कलम से वह खुद को नुकसान न पहुंचाए, उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा उसने कोई और मांग नहीं की है।
18 दिनों की NIA कस्टडी में तहव्वुर राणा
बता दें कि राणा को हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति है और हर 48 घंटे में उसकी मेडिकल जांच की जाती है। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में भेजा गया था। राणा गुरुवार शाम को अमेरिका से भारत आया था। उसे यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है। उस पर मुंबई आतंकी हमले की साजिश का आरोप है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक