स्पोर्ट्स डेस्क- आर अश्विन टीम इंडिया के स्टार फिरकी गेंदबाजों में से एक, एक ऐसे गेंदबाज जो अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं और टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की, आज भी टीम इंडिया की टेस्ट टीम से खेलते हैं, आर अश्विन ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान अपनी फिरकी गेंदबाजी को लेकर बनाई थी, शुरुआत में तो वो दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन चुके थे, इतना ही नहीं, आज भी उनकी गेंदबाजी का लोहा पूरी दुनिया मानती है।

आर अश्विन ने टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट हर फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है और खुद की अहमियत साबित की है, करियर के शुरुआती दौर में तो उन्होंने विकटों की झड़ी लगा दी थी। और अब आर अश्विन ने खुद खुलासा किया है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि टेस्ट क्रिकेट में वो दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का विकेट नहीं ले सके। रिकी पोंटिंग अपने दौर में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज, और दिग्गज कप्तान रहे, रिकी पोंटिंग की बल्लेबाजी ऐसी जिनके सामने किसी भी गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करना इतना आसान नही होता था। आर अश्विन ने भी रिकी पोंटिंग के करियर के आखिरी चरण में उनको गेंदबाजी तो की लेकिन वो रिकी पोंटिंग का कभी विकेट नहीं ले सके।

साल 2011 के दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया गई हुई थी, उस दौरे में आर अश्विन भी टीम इंडिया के साथ थे, अश्विन उस समय टीम इंडिया के उभरते हुए ऑफ स्पिनर थे, तो रिकी पोंटिंग अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर थे, और उस सीरीज में आर अश्विन ने रिकी पोंटिंग को बहुत ही अच्छी तरह से खेला, और कभी भी उन्हें अपना विकेट हासिल नहीं करने दिया, उस सीरीज में रिकी पोंटिंग ने आर अश्विन की 256 गेंदें खेलीं, और 148 रन बनाए। और इस मुकाबलें का आनंद दुनिया भर के फैंस ऩे उठाया।

आंकड़े ये बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग ने बिना आउट हुए सबसे ज्यादा गेंदे खेली हैं, तो क्या ये मान लिया जाए कि रिकी पोंटिंक आर अश्विन के लिए सबसे कठिन गेंदबाज थे।

एक यूट्यूब चैनल पर जब आर अश्विन से ये सवाल किया गया तो आर अश्विन ने भी इस सवाल का जवाब बड़े ही बेबाक अंदाज में दिया,  अश्विन ने कहा मुझे लगता है कि सैंपल साइज बहुत छोटा है, मुझे लगता है कि मैंने पोंटिंग के खिलाफ बहुत कम गेंदबाजी की, एडिलेड टेस्ट में दो बार उनकी कैच ड्रॉप हुई, सिडनी में पोंटिंग ने कुछ रन बनाए, मेलबर्न में मैंने उनके खिलाफ बहुत कम गेंदबाजी की, उस समय मैं नया था और रिकी पोंटिंग ग्रेट बल्लेबाज हैं।

आर अश्विन कहते हैं कि मुझे अच्छा लगता है जब कोई मुझे इस तरह खेलता है, मैं समय के साथ उन्हें काउंटर करता हूं, जब आप अच्छा करते हैं तो आप सीखते हैं, लेकिन जब आप अच्छा नहीं करते हैं तो आप और ज्यादा सीखते हैं, अश्विन आगे कहते हैं कि रिकी पोंटिंग हमेशा मेरे लिए एक अच्छे बल्लेबाज रहेंगे, मैंने पूरी दुनिया में उनसे अच्छा बल्लेबाज नहीं देखा, जिसे गेंदबाजी करना इतना मुश्किल हो, लेकिन आपके अच्छे और बुरे दिन होते हैं, अगर कोई आपको अच्छी तरह खेलता है तो आप बहुत कुछ सीखते हैं।

गौरतलब है कि आर अश्विन टीम इंडिया के सफल गेंदबाजों में से एक हैं और इन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। कई इतिहास बनाया है।