R Ashwin Retirement: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने खास दोस्तों का जिक्र किया, जो टीम इंडिया में उनके साथ खेले हैं.
R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस वक्त चर्चा में हैं. 18 दिसंबर को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन ने इंजीनियरिंग छोड़ क्रिकेट को अपनाया और कई यादगार प्रदर्शन दिए.ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद अश्विन ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ यह उनका आखिरी दिन था. मैच के बाद अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भावुक दिखे. इस दौरान उन्होंने अपने खास दोस्तों का जिक्र भी किया.
आर अश्विन ने कहा ‘ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट के रूप में मेरा आखिरी दिन है. मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से सभी तरह के फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं मानता हूं कि अभी मुझमें बतौर क्रिकेट कुछ बचा हुआ है, लेकिन अब मैं इसका प्रदर्शन शायद क्लब स्तर के क्रिकेट में करूंगा.’
आर अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा ‘मैंने अपने करियर के दौरान खेल का खूब लुत्फ उठाया. कई शानदार यादें जुड़ी हुई हैं. रोहित शर्मा और कई साथियों के साथ बिताए लम्हें याद हैं, ड्रेसिंग रूम में उनके साथ जुड़ी यादें भी हैं, जो अब टीम में नहीं हैं.’
अश्विन ने गिनाए अपने दोस्त
अश्विन ने बीसीसीआई का धन्यवाद किया और कहा ‘मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. इसके अलावा कई नाम हैं. इनमें सबसे अहम हैं, रोहित, विराट कोहली, अजिंक्य, पुजारा.. जिन्होंने मेरी गेंदों पर कई अच्छे कैच लिए. मेरे लिए ये एक बहुत भावुक लम्हा है. माफ़ कीजिएगा.. इस मौके पर मैं आपका कोई सवाल नहीं ले पाऊंगा. आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.’
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर रविचंद्रन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए. खास बात ये है कि वो भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं.
अश्विन का करियर रिकॉर्ड कैसा रहा?
106 टेस्ट मैचों में कुल 537 विकेट लिए. बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले. वनडे के116 मैचों में156 विकेट निकाले और 707 रन बनाए.टी20 के 65 मैचों में 72 विकेट लिए हैं. वो भारतीय क्रिकेट के लीजेंड स्पिनर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें