R Ashwin top records: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद यह ऐलान किया. इस घोषणा ने क्रिकेट जगत और फैंस को हैरान कर दिया है. जब उन्होंने संन्यास लिया, तब वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 गेंदबाज और नंबर 3 ऑलराउंडर थे. अश्विन ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और 2024 के आखिर में संन्यास ले लिया. इस बीच इस दिग्गज ने कई यादगार प्रदर्शन किए और टीम इंडिया को नई ऊचाइयों पर पहुंचाया. आइए हम आर अश्विन के टॉप 5 रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

आर अश्विन के टॉप 5 रिकॉर्ड  (R Ashwin top records)

  1. सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल करने वाले इंडियन

अश्विन ने टेस्ट में 37 बार 5 विकेट लिए हैं. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं. अश्विन के बाद दिग्गज अनिल कुंबले का नाम है, जिन्होंने 35 बार ये कमाल किया ता. वहीं ओवरऑल सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 67 बार ये कमाल किया था.

  1. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं

आर अश्विन ने अपने करियर में जिस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए, वो इंग्लैंड है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 53 मैच खेले और 150 विकेट लिए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया आता है, जिसके खिलाफ अश्विन ने 50 मैचों में 146 विकेट निकाले हैं.

  1. विदेश में ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर सबसे ज्यादा शिकार किए

विदेशी सरजमीं पर अश्विन के सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया में हैं.  उन्होंने कंगारुओं के होम ग्राउंड पर तीनों फॉर्मेंट में कुल 38 मैच खेले और71 शिकार किए. इसेक बाद श्रीलंका का नाम है, जिसके खिलाफ अश्विन ने 16 मैचों में 49 शिकार किए. भारत में अश्विन के नाम सबसे ज्यादा 131 मैचों में 475 विकेट दर्ज हैं.

  1. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

आर रविचंद्रन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए. वो भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 953 विकेट लिए थे.

  1. सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

आर अश्विन ने टेस्ट में  सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में
श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बराबरी कर रखी है. इन दोनों दिग्गजों ने 11-11 बार ये अवॉर्ड जीता है.

अश्व‍िन टेस्ट क्रिकेट का र‍िकॉर्ड

गेंदबाजी- 106 टेस्ट, 537 विकेट
बल्लेबाजी- 106 टेस्ट में 3503 रन, 6 शतक

अश्विन का वनडे (ODI) क्रिकेट का र‍िकॉर्ड

गेंदबाजी- 116 मैच, 156 विकेट,
बल्लेबाजी- 116 मैचों में 707 रन

अश्विन का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

गेंदबाजी- 65 मैच, 72 विकेट
बल्लेबाजी- 65 मैचों की 19 पारियों में 184 रन