स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच जारी है जहां पहले दिन का खेल खत्म हो गया है पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया मजबूत पोजिशन पर है, इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है और पहले ही दिन बांग्लादेश की पहली पारी समेट दी है।
टीम इंडिया के गेंदबाजों में आर अश्विन ने भी कमाल की गेंदबाजी की, और दो विकेट अपने नाम किए, इस दो विकेट के साथ ही आर अश्विन ने अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं मुथैय्या मुरलीधरन की बराबरी कर ली है।
आर अश्विन ने आज अपने घरेलू सरजमीं पर 250 विकेट लेने का कारनामा किया, घरेलू सरजमीं पर सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी आर अश्विन बन गए हैं, 250 विकेट हासिल करने लिए आर अश्विन ने 42 टेस्ट मैच खेले, जबकि अनिल कुंबले ने 43 टेस्ट मैच में अपने 250 टेस्ट विकेट घरेलू सरजमीं पर पूरे किए थे।
वहीं श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज मुथैय्या मुरलीधरन की बात करें तो इन्होंने अपने घरेलू सरजमीं पर 250 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 42 टेस्ट मैच खेले थे, इस तरह से आर अश्विन ने अनिल कुंबले को तो इस मामले में पीछे छोड़ दिया है जबकि मुथैय्या मुरलीधरन की बराबरी कर ली है।