अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की 9 महीने बाद धरती पर वापसी से पूरे देश में खुशी का माहौल है. सुनीता के साथ बॅरी विल्मोर (Barry Wilmore) भी आज सुबह साढ़े तीन बजे धरती पर लौट आए हैं. इसे लेकर रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) के एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है.

आर माधवन ने क्या लिखा?

बता दें कि सोशल मीडिया पर आर माधवन (R Madhavan) ने उनकी वापसी को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए बधाई दिया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘डियर सुनीता विलियम्स धरती पर आपका स्वागत है. हमारी दुआएं आज कबूल हुई हैं. आपको सुरक्षित और मुस्कुराता देखकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है. करीब 260 से ज्यादा दिन तक स्पेस में रहने के बाद सुरक्षित लौटना बेहद कमाल की बात है. ये सब भगवान की कृपा और करोड़ों लोगों की दुआ है. टीम और क्रू को भी ढेर सारी बधाई.’

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो

पूरे देश में खुशी का माहौल

आर माधवन (R Madhavan) के साथ-साथ पूरा देश सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की वापसी पर काफी खुश है. हर कोई काफी समय से स्पेस से धरती पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. अब धरती पर लौटने के बाद हर कोई उनकी पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर कर रहा है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बॅरी विल्मोर (Barry Wilmore) ने आज सुबह साढ़े तीन बजे धरती पर वापसी किया है. फ्लोरिडा के समुद्री तट पर उन्होंने लैंडिंग किया है. ड्रैगन कैप्सूल से समुद्र में लैंड होने वाला नजारा भी काफी कमाल का था. NASA की पूरी टीम ड्रैगन कैप्सूल के पास थी. वहीं समुद्र में डॉल्फिन के एक झुंड ने सुनीता और बुच का स्वागत किया है.