हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में राधा स्वामी सत्संग पंडाल में दो दिन में 600 बेड वाला कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा. यहां पर मरीजों के खाने पीने सहित अन्य व्यवस्था सत्संग व्यास प्रशासन द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा. यहां पर देश का दूसरा सबसे बड़ा 6200 बिस्तरों वाला कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है.
प्रथम चरण में 600 बिस्तरों से शुरुआत
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर के रेसीडेंसी कोठी में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास इंदौर के सत्संग पंडाल में आगामी दो दिनों में कोविड केयर सेंटर शुरू होने की जानकारी दी. राधास्वामी स्थित कोविड सेंटर देश में दूसरा सबसे बड़ा केयर सेंटर बनकर तैयार हुआ है. फिलहाल फर्स्ट स्टेज में 600 बेड के साथ में इस कोविड सेंटर को शुरू किया जा रहा है. सेंटर में खाने पीने सहित और अन्य संसाधनों की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग व्यास प्रशासन द्वारा उठाई जा रही है. वहीं शहर के सामाजिक संस्थाएं और लोगों ने आगे आकर इस कोविड सेंटर का पूरा खर्चा अपने जिम्मे लिया है.
दो ऑक्सीजन प्लांट 10 दिन में तैयार
तकरीबन ढाई करोड़ की लागत से दो ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन हैं जो 10 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा. सेंटर में पेशेंट की निगरानी की जिम्मेदारी शहर के बड़े चार प्राइवेट हॉस्पिटल को सौंपी गई है. यदि कोई मरीज क्रिटिकल कंडीशन में है तो उसे किस हॉस्पिटल में भेजा जाना है, इसकी जिम्मेदारी भी तय की गई है.
सेंटर के शुरू होने से हॉस्पिटल पर दबाव कम होगा
अब तक पांच से सात करोड रुपए की आर्थिक मदद शहर के विभिन्न संस्थानों द्वारा मिल चुकी हैं. बड़ी संख्या में ऑक्सीजन जनरेटर मशीन भी इस सेंटर को प्राप्त हो चुकी है. इस सेंटर के शुरू होने से ना केवल हॉस्पिटल पर लोड कम होगा बल्कि संक्रमण की दर को भी बढऩे से रोका जा सकेगा. प्रेस कान्फ्रेंस में डॉ निशांत खरे और कलेक्टर मनीष सिंह भी उपस्थित रहे.