रायपुर। राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से बड़ी खबर निकलकर आई है. आगजनी में 4 लोगों की मौत हो गई है. अब तक अस्पताल में आग से जलने से 1 की मौत हुई है. जबकि 3 की दम घुटने से मौत हुई है. अब तक अस्पताल में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. टीआई ने पुष्टि की है. सीएम भूपेश बघेल ने मौत को लेकर शोक जताया है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए हाथ !

सीएम भूपेश बघेल ने राजधानी अस्पताल में आगजनी मामला में मृतक के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता करने का एलान किया है. सीएम के निर्देश पर कलेक्टर एस भारतीदासन और एसपी घटना स्थल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन से अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. मरीजों के परिजनों से अधिकारियों ने चर्चा की. घटना में 4 मरीजों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें:  BREAKING: राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में लगी आग, कोरोना मरीज समेत 2 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक राजधानी अस्पताल में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई थी. कवर्धा के प्रकाश साहू अपने परिजन को लेकर अस्पताल आए थे. जहां उनकी इलाज चल रही थी, लेकिन अब उनके परिजन अस्पताल से लापता हैं. ऐसे में प्रकाश साहू का बुराहाल है. मरीजों को लेकर राजधानी अस्पताल प्रबंधन कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहा है. जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

देखें मार्मिक वीडियो-

परिजनों का रो-रोकर बुराहाल

कवर्धा निवासी प्रकाश साहू ने कहा कि राजधानी अस्पताल में उनके भाई रमेश साहू एडमिट थे, लेकिन अब लापता हैं. अस्पताल वाले नहीं बता रहे हैं. मरीज कहां लापता है. इसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं. ऐसे ही कुछ और लोग भी हैं, कुछ लोग पैसे जमा कर चुके हैं, लेकिन अब उन्हें उनके परिजन नहीं मिल रहे हैं. प्रबंधन कह रहा है कि दूसरी जगह चले जाओ, यहां आपके परिजन नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: टूटती सांसों का हो रहा सौदा, इस अस्पताल में बिन ऑक्सीजन तड़प रहे लोग, प्रबंधन ने खड़े कर दिए 

देखें मार्मिक वीडियो-

 

प्रबंधन नहीं दे रहा कोई जानकारी

मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल का फायर सेफ्टी खराब था. अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. राजधानी अस्पताल के मालिक सचिन हैं. फिलहाल वे अब तक सामने नहीं आये हैं. अस्पताल के बाहर मरीज के परिजन परेशान हैं. मरीज के परिजनों का बुराहाल है. प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

read more-Corona Effect: Night Curfew to be Imposed in 10 Districts of Uttar Pradesh From Today

इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस

2 लोगों की मौत

बता दें कि राजधानी रायपुर के राजधानी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में आग लग गई है. आग लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई.  अस्पताल के दूसरे माले में आग लगी है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. 4 लोगों की मौत हो गई है.

read more-Late Actor, Irrfan Khan’s Wife Writes an Emotional Note for Son Babil Who Broke down at Filmfare Awards

आईसीयू में लगभग 50 मरीज थे भर्ती

जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी. आईसीयू में लगभग 50 मरीज थे. मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है. राजधानी अस्पताल में आग लगने की वजह से एक मरीज की मौत की खबर है. अस्पताल में कोरोना के 50 मरीज भर्ती थे.
मरीजों को बाहर निकाला गया है. दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. आग पर काबू पा लिया गया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें