जितेन्द्र सिन्हा, राजिम। गुजरात का परंपरागत लोक गरबा अब घर-घर में लोकप्रिय हो गया है. इस बार नवरात्रि पर्व पर राजिम में लोक गरबा का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया जा रहा है. तीन दिवसीय लोक गरबा में माता रानी के दरबार में महिलाएं जमकर भक्ति में गरबा करती हुई दिखीं. नगर के रानी धर्मशाला में आयोजित लोक गरबा में धार्मिक आस्था के साथ छत्तीसगढ की पारम्परिक लोक संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.

इस आयोजन में आईएसबीएम् यूनिवर्सिटी, महालक्ष्मी कलेक्शन, फ्लेक्स प्रिंट, आमंत्रण पैलेस, माँ करमा इंटरप्राईजेस, प्रयाग LED, अतुल्य छत्तीसगढ़, जस्ट थिंक सहित प्रयाग परिवार राजिम मुख्य आयोजनकर्ता हैं. कार्यक्रम में स्वराज एक्सप्रेस मिडिया पार्टनर एवं लल्लूराम डॉटकाम डिजिटल मिडिया पार्टनर हैं.

यहां भक्ति गीतों में युवाओं के साथ बच्चे और बूढ़े भी गरबा नृत्य करते नजर आ रहे हैं. रोजाना यहां विभिन्न परिधानों में माता की भक्ति की जा रही है. यहां माता के भक्ति गीतों पर महिलाओ ने छत्तीसगढ़ी वेश भूसा पहनकर प्रदेश की संस्कृति को सहेजने की मिशाल कायम की है. यहां हर साल गरबा का आयोजन किया जाता है.

05 अक्टूबर  को समापन होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेष शुक्ल व स्वराज एक्सप्रेस के डायरेक्टर नमित जैन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.