हेमंत शर्मा,रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह विमान द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की ताजपोशी के समारोह में शामिल होने रांची के लिए रवाना हो चुके हैं. भूपेश बघेल पूर्वान्ह 11:45 बजे रांची पहुंचेंगे. जहां वे रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2:00 बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

सीएम भूपेश बघेल ने रांची के लिए रवाना होने पहले पत्रकारों से की बातचीत की इस दौरान उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन दूसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे बने हैं. उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने जा रहा हुं. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो बीजेपी देश के नक्शे के छाई हुई थी वो अब टुकड़े-टुकड़े हो गई है. कई राज्यो में जनता उन्हें नकार रही है.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह नया अनुभव है इसमें सब लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. देश विदेश से कलाकार आए हैं यहां साहित्यकार, लेखक और वरिष्ठ जानकार लोग भी आए हैं. यह नया विषय है यह बहुत कम होता है कि एक ही मंच पर सारे आदिवासी एक साथ नजर आए. यह सफल कार्यक्रम रहा है.

 

वहीं आदिवासी नृत्य महोत्सव के मंच पर धरमलाल कौशिक के बयान पर सीएए भूपेश  बघेल ने कहा कि किसी भी किसान ने आंदोलन नहीं किया है. बीजेपी के लोगों ने ही ज्ञापन दिया है. हर साल धान खरीदी होती है कोई नई बात नहीं है. हमारी कोशिश यह है कि बाहर से जो अवैध धान आ रहे हैं उसमें रोक लगाई जाए. सरकार के खजाने का पैसा है छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ही उपयोग किया जाए. बिचौलिए कोचियों के लिए पैसा नहीं है जो लोग भ्रष्टाचार करते थे उन पर अंकुश लगा है.

महापौर चयन पर बोले सीएम बघेल

महापौर की सूची तय हो गई है सब की धड़कन तेज हो गई है. कौन महापौर सभापति अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनेगा. पूरे 10 नगर निगम में हमारा महापौर होगा.