शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार रबी सीजन को लेकर अलर्ट मोड पर है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रबी सीजन में किसानों के लिये बिजली की पर्याप्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनरेशन कंपनी के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए है।

मंगलवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंत्रालय में पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सोलर प्रोजेक्टस की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रोजेक्ट तय समय सीमा में पूरा करायें। इनकी सतत् मॉनीटरिंग करें। वित्त वर्ष 2024-25 में आगर, शाजापुर, ओंकारेश्वर में सोलर प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादकों के देयकों का भी भुगतान समय पर करें। मंत्री तोमर ने पॉवर एक्सचेंज, बिजली के शेडयूल प्रक्रिया, बिजली की उपलब्धता और कटौती सहित अन्य विषयों की गहन समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन की बड़ी घोषणा: MP के पैरा खिलाड़ियों को मिलेगी एक-एक करोड़ की राशि, सरकारी नौकरी देने का भी किया ऐलान

वहीं बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने बिजली की शेड्यूल प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले दिन के लिये बिजली की आवश्यकता का निर्धारण करते समय वितरण कंपनियों द्वारा विद्युत की मांग और उत्पादन कंपनियों द्वारा घोषित विद्युत की उपलब्धता को दृष्टिगत रखा जाता है।

ये भी पढ़ें: MP और CG में बिछेगा सड़कों का जाल: पीएम जनमन योजना के तहत 104 सड़कों को मिली मंजूरी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दी स्वीकृति

मनु श्रीवास्तव ने बताया कि पॉवर एक्सचेंज में बिजली विक्रय दर इस प्रकार रखी जाती हैं कि शेड्यूल की गई बिजली की परिवर्तनशील लागत की वसूली हो सके। आपको बता दें कि रबी सीजन में बिजली खपत ग्रामीण इलाकों में दोगुनी हो जाती है। पिछली बार रबी सीजन में बिजली कटौती का बड़ा मुद्दा बना था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m