Jharkhand Assembly Speaker: झारखंड में विधानसभा के लिए नए स्पीकर का चयन हो गया है. चार बार के विधायक रबींद्र नाथ महतो को लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है. सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रबींद्रनाथ महतो (Rabindra Nath Mahato) के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन विधायक मथुरा महतो (Mathura Prasad Mahato) ने किया. अब बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी इसी दौरान हेमंत सोरेन सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी.

Mehul Choksi-PNB Scam में ED का बड़ा एक्शन, पीड़ितों को लौटाई 125 करोड़ की संपत्ति

विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चयन किया गया. प्रोटेम स्पीकर प्रो स्टीफन मरांडी ने सदन की कार्यवाही शुरू की जिसके बाद स्पीकर के लिए रबिंद्रनाथ महतों के नाम का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया. उन्हें सीएम हेमंत सोरेन के आग्रह पर बीजेपी विधायक बाबू लाल मरांडी ने सम्मान के साथ आसन तक लाया. इसके बाद नव निर्वाचित स्पीकर को सीएम हेमंत सोरेन सहित बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्यमंत्री राधा कृष्ण किशोर आदि ने बधाई दी. वहीं अपने संबोधन में अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा मुझे आप सभी से अपेक्षा है कि सदन निर्बाध रूप से चले, सदन में किसी तरह का गतिरोध ना हो. इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

VHP के कार्यक्रम में इलाहाबाद High Court के जज ने लांघी मर्यादा, कहा- बहुसंख्यकों के इच्छा से चलेगा देश, SC ने हाईकोर्ट से मांगी जानकारी

इससे पहले सोमवार को सदन की कार्यवाही का नव निर्वाचित विधायकों के शपथ के नाम रहा प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने 80 विधायकों को शपथ दिलाई. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो एकमात्र ऐसे विधायक है जिन्हें लगातार यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. जो दो कार्यकाल में स्पीकर होंगे। इससे पहले अब तक ऐसा नहीं हुआ है.

बता दें कि रबींद्रनाथ महतो पहली बार 2005 में नाला से विधायक निर्वाचित होकर झारखंड विधानसभा पहुंचे थे. वे नाला सीट लगातार चौथी बार विधायक चुन कर आए हैं. 2005 के बाद उन्होनें 2014 और 2019 तथा 2024 के चुनावों में जीत हासिल की है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H