
कुंदन कुमार/पटना. लैंड फॉर जॉब मामले में आज मंगलवार (11 मार्च) को राऊज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आज हेमा और तेजप्रताप यादव समेत अन्य सभी आरोपियों को जमानत दे दी है। बिहार चुनाव से पहले कोर्ट का यह फैसला राजद परिवार के लिए राहत भरा है। वहीं, अब इस मामले पर पूर्व सीएम और केस में आरोपी राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
जान बूझकर किया जा रहा परेशान- राबड़ी देवी
पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हमारे परिवार को भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। जब-जब चुनाव आता है, तब तब यही होता है, लेकिन हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है।
बता दें कि मामले में आज मंगलवार (11 मार्च) को लैंड दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में उपस्थित रहे। कोर्ट ने हेमा यादव, तेज प्रताप यादव व अन्य सभी को 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।
CBI ने दाखिल की थी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि, इस मामले में लालू व तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 8 आरोपियों को पेश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वो CBI की पहली और दूसरी चार्जशीट में पेश हो चुके हैं. पिछली सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया था. आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था. कोर्ट ने हेमा, तेज प्रताप यादव व अन्य को समन भेजा था. बता दें कि लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में लालू परिवार समेत 103 लोग आरोपी हैं. इससे पहले CBI ने कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी.
नौकरी के बदले जमीन का मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन लेने से जुड़ा हुआ है. इसमें लालू परिवार के अलावा कुछ कंपनियों के भी शामिल होने की बात सामने आई हैं. इन कंपनियों के नाम मेसर्स एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव भी इस मामले में आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ऊ त हम आए तब न ई सब हुआ’, बिहार में सड़क के बीचों-बीच खड़ा हुआ खंभा? तेजस्वी ने ली CM नीतीश की चुटकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें