पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी आज 67 वर्ष की हो गई लेकिन इस बार उनके पटना स्थित आवास पर जन्मदिन का नजारा हर साल से बिल्कुल अलग दिखा। जहां पहले उनके जन्मदिन पर सुबह से ही समर्थकों कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जुटती थी वहीं इस बार आवास के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। अब तक न तो कार्यकर्ता पहुंचे और न ही पार्टी के बड़े नेता विधायक या सांसद बधाई देने आए जिससे कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई है।
लालू यादव दिल्ली में, तेजस्वी विदेश दौरे पर
राबड़ी देवी के जन्मदिन के मौके पर परिवार के बड़े सदस्य भी पटना में मौजूद नहीं है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली में है जहां हाल ही में उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ है और उनके साथ राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले एक महीने से अधिक समय से पत्नी के साथ विदेश यात्रा पर हैं। बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी परिवार से अलग रह रहे है जिसके कारण आवास पर पारिवारिक मौजूदगी भी कम रही।
राजनीतिक संकेत या सामान्य परिस्थितियां?
पिछले वर्षो में राबड़ी देवी का जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा अवसर माना जाता था लेकिन इस बार दिखाई दिया सन्नाटा कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह हालिया राजनीतिक परिदृश्य का असर है या परिवार की व्यस्तताओं का परिणाम? फिलहाल इसे लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


