Bihar News: बिहार विधानपरिषद में आज सोमवार (22 मार्च) को राजद एमएलसी सुनील सिंह ने खाद्य तस्करी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, पूरा शासन प्रशासन मुख्यमंत्री जी के साथ हैं और हमलोग लात-जुता खाने के लिए हैं. यही छापेमारी कर-कर के लहसून लेते चले. आप इस जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, मंत्री जी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इसपर विजय सिन्हा ने कहा कि, विभाग इस मामले में सजगता से जांच कर लेगा.

राबड़ी दवी ने उठाया प्लास्टिक चावल का मुद्दा

जिसके बाद राबड़ी देवी खड़ी हो गई और उन्होंने कहा कि, प्लास्टिक का चावल मिल रहा है. कृषि मंत्री से पूछना चाहते हैं कि पूरे बिहार में देश में प्लास्टिक का चवाल मिल रहा है, ये कृषि मंत्री हैं तो इनको इस मामले में संज्ञान लेनी चाहिए. इसके जवाब में विजय सिन्हा ने कहा कि, सदन की गंभीरता को हमलोग ध्यान में रखकर इसकी जांच कराएंगे. औचक निरक्षण और छापेमारी की भी जाएगी. उड़न दस्ता से भी जांच की जाएगी. लेकिन आप लोग भी बता देंगे कि किन स्थानों पर ये काम हो रहा, तो आसान हो जाएगा.

विजय सिन्हा ने कही ये बात

दरअसल, बिहार विधान परिषद में आज चाइनीज लहसुन की बिक्री और तस्करी का मुद्दा जोर-शोर से उठा. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने मिलकर सरकार से इस पर जवाब मांगा. कृषि मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार को लिखित जानकारी मिलते ही धावा दल के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी. इसी सत्र में राबड़ी देवी ने प्लास्टिक चावल की बिक्री का मामला उठाया, जिससे पूरे सदन में हंगामा मच गया.

ये भी पढ़ें- पिता लालू यादव की वजह से मुख्यमंत्री नहीं बन पा रहे तेजस्वी! डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा दावा