कुंदन कुमार, पटना. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को सीएम फेस बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पटना में आज शुक्रवार (28 फरवरी) को मीडिया से बातचीत में कहा कि, यह तो नीतीश कुमार को तय करना है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं? हमारे लिए नीतीश कुमार कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. हमारे लिए बिहार की जनता मुद्दा है.

राज्यपाल के भाषण में कोई तथ्य नहीं- राबड़ी देवी

राबड़ी देवी ने बातचीत के दौरान कहा कि, राज्यपाल का जो अभिभाषण हुआ है, उसमें कोई तथ्य नहीं है. सरकार का सिर्फ गुणगान किया गया है. बिहार में जितने भी राज्यपाल आए हैं, एक ही तरह का सभी लोग भाषण देते हैं. उन्होंने कहा कि, राज्यपाल ने जो संबोधन किया है. सभी चीज पुरानी है.

तेजस्वी को सीएम बनने पर कही ये बात

वही 2025 में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि, जनता तय करेगी कि बिहार का नेतृत्व कौन करेगा? हमारे चाहने से तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. वही भाजपा पर हमला बोलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि, भेज दे तेजस्वी यादव को जेल. हम लोग डरने वाले नहीं है. लालू जी भी बेकसूर है. भाजपा सिर्फ हम लोगों को परेशान करती है और फंसाने का काम कर रही है. लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं. बिहार में अपराधियों का बोलबाला है.

सदन को किया जा रहा शर्मसार- तेजस्वी

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, बजट सत्र एक महत्वपूर्ण सत्र होता है और हम अपेक्षा करते हैं कि सदन सही तरह से चले. लेकिन सदन में किसी नियम का पालन नहीं हो रहा है. सदन को शर्मसार किया जा रहा है और आसन के नीचे खेल हो रहा है. उन्होंने कहा कि, क्या सत्ता पक्ष के लिए नियम कुछ और है? हम कोर्ट नहीं जाना चाहते क्योंकि हम इस लोकतंत्र के मंदिर को पवित्र रहने देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश नहीं बनेंगे CM! दिलीप जायसवाल के इस बयान से बिहार में मच सकता है सियासी बवाल, निशांत के लिए कही ये बात…