Bihar News: बिहार विधानमंडल शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विधानपरिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले वक्फ बोर्ड बिल को लेकर राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

‘नियोजित ढंग से कर रही है हमला’

इस दौरान आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारा देश का संविधान चार स्तंभ पर टिका हुआ है. सिद्दीकी ने कहा कि इस बिल के आड़ में मुसलमानों पर बीजेपी नियोजित ढंग से हमला कर रही है. उनके अधिकारों का चिंन्ह का काम कर रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी वक्फ बिल को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.

‘बिल का करते हैं विरोध’ 

वहीं, केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि इस बिल के बहाने केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों पर बड़ा हमला करना चाह रही है, लेकिन हम लोग होने नहीं देंगे. इस बिल का हम लोग खुलकर विरोध करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: RJD का धरना प्रदर्शन, आरक्षण लागू करने की मांग