एनिमी की दुनिया के मशहूर ‘पोकेमॉन’ (Pokemon) सीरीज में अपनी आवाज देने वाली राचेल लिलिस (Rachel Lillie) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है. राचेल लिलिस (Rachel Lillie) ने मिस्टी और जेसी के किरदारों को अपनी यूनिक आवाज दी है. उनके निधन की जानकारी उनके को-स्टार और दोस्त वेरोनिका टेलर (Veronica Taylor) ने दी है.
बता दें कि वेरोनिका टेलर (Veronica Taylor) ने भी एनिमी के पहले 8 सीजनों में ऐश केचम और उसकी मां डेलिया की आवाज शो को दी थी. वेरोनिका टेलर (Veronica Taylor) ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल के जरिए राचेल लिलिस (Rachel Lillie) के निधन की खबर और श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ‘हम सभी राचेल लिलिस को उनके शानदार किरदारों के लिए जानते हैं. उन्होंने हमारी शनिवार की सुबहों और स्कूल के पहले/बाद के समय को अपनी सुंदर आवाज, बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अनूठे अभिनय कौशल से संवारा है. मैं बहुत भारी मन से ये खबर साझा कर रहा हूं कि शनिवार शाम 10 अगस्त, 2024 को रेचल लिलिस का निधन हो गया’. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
राचेल लिलिस का निधन
राचेल लिलिस (Rachel Lillie) के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री को शोक की लहर है. साथ ही उनकी आवाज को पसंद करने वाले फैंस भी इस खबर सदमे में हैं. राचेल लिलिस ने 90 के दशक में वाइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और जल्दी ही एनीमेशन की दुनिया का एक बड़ा चेहरा बन गईं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
एनीमेशन की दुनिया बड़ा चेहरा थीं राचेल
उन्होंने साल 1998 में शुरू हुई सीरीज ‘पोकेमॉन’ (Pokemon) एनीमे में वॉटर-टाइप जिम लीडर मिस्टी को आवाज दी. ऐश, पिकाचु और ब्रॉक के साथ मिस्टी पोकेमॉन दुनिया में सबसे पहचाने जाने वाले किरदारों में से एक बन गई. राचेल लिलिस (Rachel Lillie) ने जेसी नाम के कुख्यात टीम रॉकेट सदस्य के किरदार को भी अपनी आवाज से जिंदा बना दिया, जो अपने साथी जेम्स और उनके बात करने वाले म्याऊथ के साथ सीरीज में एक पसंद की जाने वाली विलेन बन गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक