शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में देश, विदेश के बाइक रेसर हिस्सा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं.
इस प्रतियोगिता के जरिए रायपुर से बाइकर्स अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. नेशनल सुपरक्रास बाइक रेसिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम में CM बघेल शामिल हुए हैं. भूपेश बघेल बाइक चलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए बाइक राइडर्स के विजेताओं का सम्मान करेंगे. राज गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पहल से कार्यक्रम हो रहा है.