Racist Attacks On indian Girl in Ireland: आयरलैंड में 6 साल की भारतीय बच्ची पर नस्लीय हमला हुआ है। एक किशोर गिरोह ने बच्ची पर नस्लीय हमला करते हुए ‘गो बैक टू इंडिया’ (Go Back To India) कहकर उसके प्राइवेट पार्ट में साइकिल से मारा और चेहरे पर मुक्के मारे। बच्ची डर से सहम गई है। बच्ची नर्स मां ने आयरलैंड पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन सजा नहीं, काउंसलिंग की मांग की है।

घटना के वक्त बच्ची की मां अपने 10 महीने के बेटे को दूध पिलाने घर के अंदर गई थीं। उन्होंने बताया कि वो बाहर नजर रखे हुए थीं, लेकिन जब छोटा बेटा रोने लगा तो वो एक मिनट के लिए अंदर गईं। तभी बच्ची रोते हुए घर लौटी और कुछ बोल भी नहीं पा रही थी।

बाद में उसकी एक दोस्त ने बताया कि करीब 12 से 14 साल के पांच लड़कों ने उसके चेहरे पर मुक्के मारे और एक लड़के ने साइकिल का पहिया उसके प्राइवेट पार्ट पर मारा। एक 8 साल की लड़की भी इस गिरोह का हिस्सा थी। बच्ची की मां ने बातचीत में बताया कि हमलावरों ने गंदी गालियां भी दीं और ‘डर्टी इंडियन’ कहकर जातीय टिप्पणी की।

आठ साल से आयरलैंड में रह रहीं बच्ची की नर्स मां

बच्ची की मां, पेशे से नर्स हैं और पिछले आठ साल से आयरलैंड में रह रही हैं। हाल ही में आयरिश नागरिक बनी हैं। उन्होंने कहा, “हम अब यहां सुरक्षित महसूस नहीं करते। मेरी बेटी अब घर के बाहर खेलने से डरती है। मैं बहुत दुखी हूं कि मैं उसे सुरक्षित नहीं रख पाई। परिवार इस साल जनवरी में वाटरफोर्ड के किलबैरी इलाके में शिफ्ट हुआ था। मां ने यह भी बताया कि उन्होंने बाद में उन लड़कों को देखा, जो उन्हें घूर रहे थे और हंस रहे थे. वो अब भी आसपास घूम रहे हैं।

आयरलैंड में भारतीयों पर अब तक तीन हमले हुए

इस घटना ने आयरलैंड में भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पिछले महीने डबलिन के एक उपनगर में एक 40 वर्षीय भारतीय व्यक्ति को भी किशोरों के एक गिरोह ने पीटा और सार्वजनिक रूप से नग्न कर दिया था। 19 जुलाई के बाद से डबलिन में भारतीयों पर तीन हमले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m