हेमंत शर्मा, रायपुर। लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों की मदद के नाम पर स्वास्थ्य मंत्री का पीए बनकर ठगी करने वाले आरोपी का पुलिस ने दो घंटे में पता लगा लिया. आरोपी युवक को मुंबई पुलिस के सहयोग से बांद्रा में गिरफ्तार किया है. आरोपी को कस्टडी में लेने रायपुर पुलिस जल्द मुंबई रवाना होगी.

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के पीए के नाम से सरगुजा के कुछ लोगों को फोन कर लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करने के नाम से पैसे की मांग की. दो लोगों ने तो आरोपी के अकाउंट में 22-22 हजार रुपए डलवा भी दिए. शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 419, 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया,

पुलिस की महज दो घंटे की पड़ताल में आरोपी का लोकेशन ढूंढ निकाला, जिसके बाद मुंबई पुलिस के सहयोग से उसे बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया गया. आरोपी बलदेव मूलतः मोहाली, पंजाब का रहने वाला है, जिसने गूगल से स्वास्थ्य मंत्री का डिटेल निकाला और फिर सरगुजा के कुछ व्यक्तियों को मंत्री का पीए बन कॉल कर लॉकडाउन में फंसे लोगों के सहयोग के लिए पैसे की मांग करने लगा था.