Radha mohan singh mp मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/ सोहराब आलम की रिपोर्ट …

मोदी सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम 2023 कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार लागतर प्रयासरत है । इसी कड़ी में बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर परिवर्तन को लेकर अब ओएनजीसी लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बिहार में एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसका नाम है ….पढ़ेगा बिहार, बदलेगा बिहार….(sahi se padhega bihar to badhega bihar)

सांसद राधामोहन सिंह र​हे मौजूद

इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार में पहली बार आज पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह और विधायक श्याम बाबु यादव शामिल हुए।

ये है शिक्षा में बदलाव

वहीं सस्था के द्वारा इस कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों के बीच पठन पाठन के लिए अनोखें तरीके के बैग का वितरण किया गया। वहीं इस मौके पर बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति में बदलाव इस लिए किया गया ताकि बच्चों के बीच उनके विरासत का ज्ञान ही नहीं होता था क्योंकि पहले हमें पढ़ाया जाता था ग से गद्दा और अब पढ़ाया जाता है ग से गणेश ये है शिक्षा में बदलाव।

शिक्षा की दिशा में क्रांतिकारी कदम

सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि पूर्वी चंपारण में “सही से पढ़ेगा बिहार, बदलेगा बिहार” अभियान के अंतर्गत आज जहिंगरा हाई स्कूल के प्रांगण में स्कूल बैग वितरण समारोह को संबोधित किया! यह केवल एक बैग नहीं, बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में क्रांतिकारी कदम है।

मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी

IIT कानपुर द्वारा विकसित यह पेटेंटेड बैग (संख्या 287945) बच्चों की रीढ़, आंखों और मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। बच्चों को सही ढंग से बैठकर पढ़ने की सुविधा मिलती है जिससे थकान, सिरदर्द व आंखों की कमजोरी से बचाव होता है।