हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश सहित इंदौर में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. जिसकी गंभीरता देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर के राधा स्वामी न्यास कोविड-19 केयर सेंटर में 100 बेड का पोस्ट कोविड सेंटर जल्द शुरू होगा. इस सेंटर में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा. फिलहाल निजी अस्पतालों में 10 हजार से 15 हजार रुपए तक का भुगतान मरीज के परिजनों को करना पड़ता है.
दरअसल शहर के रेसीडेंसी कोठी पर मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री तुलसीराम सिलावट और बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि राधा स्वामी व्यास अहिल्या बाई कोविड केयर सेंटर में ब्लैक फंगस के मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा. वहीं में राधा स्वामी पोस्ट कोविड केयर सेंटर में 100 बेड का अलग से सेंटर बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश दिए हैं. उन्होंने ने कहा कि इस सेंटर में रोजाना नाक, कान और गला से पीड़ित मरीजों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कोरोना की दूसरी लहर को बताया चाइना का वायरल वॉर
वहीं बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पोस्ट कोविड-19 खोलने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाली तीसरी लहर में मासूम बच्चों और युवाओं को ध्यान में रखते हुए राधा स्वामी आश्रम न्यास कोविड-19 सेंटर में शुरुआती लक्षण के मरीजों का परीक्षण निशुल्क किया जाएगा. साथ ही बच्चों के साथ परिवार का एक सदस्य के रुकने की व्यवस्था भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए झोन को क्रिएट कर तरह-तरह के गेम्स भी शामिल किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों का मन लगा रहे.
इसे भी पढ़ें : MP में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जनसंपर्क अधिकारी-कर्मचारी, सीएम शिवराज को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक