आगरा. राधास्वामी सत्संग पीठ ने किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसकों लेकन पांच गांव के किसानों ने अपने खेत को छुड़ाने कि लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. किसानों का कहना है कि हमारे खेतों से ये सत्संगी हमें घास का एक तिनका भी नहीं लेने देते. हमारे मवेशी भूखे मर रहे हैं. पशुओं को चारा नहीं मिल रहा. हमें न्याय चाहिए.

संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में खासपुर, जगनपुर सहित 5 गांवों के ग्रामीण और किसानों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. सैकड़ों की तादाद में पहुंचे किसान व ग्रामीणों ने शहीद स्मारक में पोस्टर लहराए. नारे लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. खासपुर के किसानों ने कहा कि सत्संग सभा के कुछ लोगों ने करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. खेतों पर गेट, तारबंदी कर निकलना बंद करा दिया है.

इसे भी पढ़ें – सरकारी जमीन पर राधास्वामी सत्संग सभा का कब्जा, हटाने पहुंची पुलिस तो सत्संगियों ने किया पथराव, पुलिसकर्मी समेत कई पत्रकार घायल

किसानों की शिकायत पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं करता. प्रदर्शन के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां अपर नगर मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सहित ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूरी सिंह, पूर्व प्रधान विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह बघेल, नाथूराम वर्मा, प्रेम चंद बघेल, पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह, भगवान सिंह, राकेश, साहब सिंह, सुंदर सिंह, रनवीर सिंह, पप्पू पहलवान, दिनेश चौधरी, चंद्रपाल, राम बाबू, किशन कुमार, सुभाष चंद्र, सवाई सिंह, हरि मोहन सिंह, ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक