नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का फेसबुक अकाउंट शनिवार को हैक हो गया. इस बात की जानकारी खुद राधिका ने एक ट्वीट करके दी. राधिका ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा फेसबुक अकाउंट फिर से हैक हो गया है.

प्लीज, मैसेंजर पर मैसेज न करें’. शनिवार को भारत में फेसबुक लगभग 1 घंटे तक ठप्प रहा. कंप्यूटर और मोबाइल पर फेसबुक की गति बहुत धीमी हो गई थी. इसी दौरान एक्ट्रेस राधिका आप्टे का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को भारत में लगभग 1 घंटे तक फेसबुक ठप्प रहने की वजह से लॉगइन करने पर समस्या आ रही थी.