एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग बीते दिनों गुजरात में बड़े ही धूम-धाम से संपन्न हुई. 3 दिनों तक चली इस प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे हॉलीवुड से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारों ने सब का ध्यान आकर्षित किया था.

इस प्री-वेडिंग के दौरान मुकेश अंबानी की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट ने अनंत से अपने प्यार का इजहार करते हुए स्पीच भी दी थी. जिसका वीडियो अब तक सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल होती इस स्पीच की सच्चाई भी खुलकर सामने आ गई है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक- एक चीज पर पैनी नजर रखने वाले यूजर्स ने राधिका की चोरी पकड़ ली. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

दरअसल, सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टेज पर राधिका के साथ अनंत अंबानी नजर आ रहे हैं. वहीं, राधिका अपने होने वाले पति अनंत के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते हुए उनके लिए एक स्पीच देती हैं. राधिका के बोले गए एक-एक शब्द उनके नहीं थे, बल्कि ये हॉलीवुड की एक कॉमेडी फिल्म ‘शैल वी डांस’ (Shall We Dance) का डायलॉग है. इस हॉलीवुड फिल्म में सुजन सरैंडन का किरदार रिचर्ड जेनकिन्स से बात कर रहा है. वहीं, इस डायलॉग का नाम ‘विटनेस टु योर लाइफ’ (Witness To Your Life) है.

वायरल वीडियो में एक तरफ राधिका स्पीच देती नजर आ रही है तो वहीं, दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्म का सीन चलता नजर आ रहा है, जिसमें ‘विटनेस टु योर लाइफ’ डायलॉग को आप देख सकते हैं.

देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो –

https://www.instagram.com/reel/C4Ko1CEocPL/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इस वीडियो के सामने आते ही कई लोग जहां राधिका को ट्रोल कर रहे हैं तो कई उनके सपोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बड़े लोग, बड़े कॉपीबाज.’ एक दूसरा लिखता है, ‘अब इसे आराम से फिल्मों के ऑफर मिलेंगे.’ ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर मौजूद है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक