हरियाणा की युवा टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गुरुग्राम में उसके ही पिता दीपक ने गोली मारकर हत्या कर दी. दीपक अभी न्यायिक हिरासत में है और उसने पुलिस को यह खौफनाक कदम उठाने के पीछे कई वजह बताई हैं. हालांकि, अब राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रही हैं कि उन्हें राधिका की हत्या की सच्चाई पता है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर हिमांशिका ने कहा, “मैं बताती हूं राधिका यादव की सच्चाई. राधिका मेरी बेस्ट फ्रेंड थी. हम पिछले 8-10 साल से बहुत करीब थे और आज मैंने उसे खो दिया. मुझे लगा नहीं था कि मैं इस चीज के बारे में इतनी जल्दी बात कर पाऊंगी, लेकिन अब और कोई विकल्प नहीं बचा है.”
5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, कलयुगी पत्नी ने 20 साल पुराना रिश्ता तोड़ा, मासूम बेटी को भी साथ ले गई
हिमांशिका ने आगे बताया, “कल ही मैं उसकी बॉडी देखकर आई हूं. इस वीडियो का उद्देश्य यही है कि तुम सब जान पाओ कि राधिका कौन थी. राधिका यादव एक इंटरनेशनल लेवल की टेनिस प्लेयर थी. वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी. वह बहुत दया भाव वाली लड़की थी, बहुत भोली और अच्छी थी.”
‘पापा को वक्त नहीं दे पाया, समय रहते बात नहीं की…,’ बेटे ने पिता को लिखा इमोशनल पोस्ट, खुद को कहा नाकाम
म्यूजिक वीडियो के लिए पिता ने ही राधिका को किया था ड्रॉप
हिमांशिका का दावा है, “राधिका पिछले 18 साल से टेनिस खेल रही थी. उसको फोटो क्लिक कराना और वीडियो बनवाना बहुत ज्यादा पसंद था. राधिका की एक कमर्शियल वीडियो जो अब वायरल हो रही है, वह बस एक नॉर्मल वीडियो थी. यह वीडियो उसने एक-डेढ़ साल पहले शूट की गई थी.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उसके पिता ने ही शूटिंग के लिए उसे ड्रॉप किया था. इस वीडियो के अलावा भी उसके काफी ज्यादा शूट थे, लेकिन धीरे-धीरे कर के वो सारी चीजें बंद हो गईं क्योंकि उसके माता-पिता को यह पसंद नहीं था.”
हिमांशिका का दावा है कि राधिका यादव के मां-बाप हमेशा समाज के दबाव में रहते थे. वे पुरानी सोच के थे और हमेशा राधिका पर रोक-टोक लगाते रहते थे. उन्होंने कहा, “राधिका और मैंने 2012-13 में साथ खेलना शुरू किया था. हम साथ में सफर भी करते थे और कई मैच खेले हैं. मैंने कभी उसे किसी से ज्यादा बात करते नहीं देखा. हमेशा यही देखा कि वह अपने मां-बाप के साथ रहती है.”
Calcutta IIM रेप केस में आया ट्विस्ट; पीड़िता के पिता ने कहा- मेरी बेटी ऑटो से गिर गई थी, नहीं हुआ दुष्कर्म, पहले युवती ने कलकत्ता आईआईएम में बेहेशी की हालत में रेप करने का दावा किया था
‘लव जिहाद की बातें बकवास’
लव जिहाद का जिक्र कर हिमांशिका ने कहा, “लव जिहाद के बारे में बात हो रही है, लेकिन किसी के पास इसका सबूत नहीं है. राधिका किसी से बात तक नहीं करती थी. उसके घर पर इतनी रोक-टोक थी. वह अपने घर में बहुत समय से संघर्ष कर रही थी. उसको घर में घुटन महसूस होती थी, क्योंकि ऐसे कौन ही रहना चाहेगा? अपने हर कदम के बारे में समझाते रहना, क्यों कर रहे हैं, क्या कर रहे हैं, किससे बात कर रहे हैं.”
https://www.instagram.com/reel/DMAMpKuyGsk/?utm_source=ig_web_copy_link
क्या एक ही दिन में दो बार कट सकता है ट्रैफिक चालान? जानिए क्या कहता है नियम
‘घरवालों ने एक समय बांध कर रखा था’
हिमांशिका ने वीडियो में कहा, “वीडियो कॉल पर भी उसे यह दिखाना पड़ता था कि देखो हिमांशिका से बात हो रही है. उसके घर पर भी जाती थी तो यही सब देखा था. राधिका की एकेडमी उसके घर से 15 मिनट की दूरी पर थी, लेकिन फिर भी घरवालों ने एक समय बांध कर रखा था, जिससे पहले राधिका को घर पहुंच जाना था. आपको उसके घर से उसकी एकेडमी दिखती थी. वह बतौर कोच बहुत अच्छी थी. उसके सारे स्टूडेंट्स को वह पसंद थी.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक