रायपुर। आकाशवाणी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ एनाउंसर लाल राम कुमार सिंह का बीती रात खैरागढ़ में निधन हो गया है। वे 84 वर्ष के थे। लाल राम कुमार सिंह 1971 से 1995 तक आकाशवाणी रायपुर में उद्घोषक के पद पर कार्यरत थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया है।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, “छत्तीसगढ़ में ‘आकाशवाणी’ के पर्याय रहे लाल रामकुमार सिंह को नियति ने हमसे छीन लिया। वे सिर्फ़ रेडियो के उद्घोषक नहीं थे बल्कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति और गीत-संगीत के ज्ञाता भी थे। विनम्र श्रद्धांजलि ।”

उनके निधन पर आकाशवाणी में भी शोक की लहर है। आकाशवाणी के उद्घोषक परेश राव ने निधन पर गहरा दुख जताते हुए अपने फेसबुक पेज पर उनसे जुड़ी हुई यादें साझा की।

परेश राव ने लिखा, “आदरणीय सिंह सर का मोक्ष को प्राप्त हो जाना,आघात है, गहरा। वो हमेशा कहते, आकाशवाणी में ही अंतिम सांस लूँ। सच में, वो लाल थे आकाशवाणी के, उनकी आवाज़ सिंह की तरह गूंजती थी माइक्रोफोन पर और अंदाज़ में वो वाक़ई कुमार थे। एक बार जब खैरागढ़ जाना हुआ, विश्वविद्यालय के काम से तो वो भी साथ गए। दो दिन हम साथ रहे। उन्होंने माता दंतेश्वरी के दर्शन भी कराए। आकाशवाणी के महत्वपूर्ण प्रसारण “रमन के गोठ”में उनके साथ काम करने का मौका मिला। सर हमेशा जन्मदिन पर कोई न कोई तोहफा ज़रूर देते। खाने पीने के बेहद शौकीन। हमेशा चाय के तलबगार। रायपुर में ही नहीं, मैं जब जगदलपुर में था, तबसे उनका स्नेह मिलता रहा। पिछले दिनों फ़ोन पर बात हुई थी और मैं इसी कोशिश में था कि एक दिन सर से मिल आऊं। और आज इस खबर ने निःशब्द कर दिया। उद्घोषक या कहे एनाउंसर-इस पद को इस शब्द को आपने नए मायने दे दिए। आप बहुत याद आएंगे सर। विनम्र श्रद्धांजलि।”