रायबरेली. जिले में बीती रात को भीड़ ने एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. इस मामले पर रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मारे गए युवकर हरिओम के पिता और भाई से फोन पर बात कर उनकी पीड़ा सुनी और सांत्वना दिया. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया है कि इस अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी. दलित समाज पर इस तरह की निर्दयता और अत्याचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. ‘बाबा के लोग’ यह बात ध्यान से सुन लें.
वहीं सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी हरिओम के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश में दलितों और वंचित समाज के प्रति बढ़ते अन्याय, असुरक्षा और भय की जीती-जागती मिसाल है. योगी सरकार की संवेदनहीनता और बदहाल कानून-व्यवस्था इस निर्मम हत्या से स्पष्ट दिखाई देती है. आजय राय परिजनों को ये भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस भीषण अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेगी.
इसे भी पढ़ें : UP सरकार बेहोश है क्या? प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल, दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, मरते वक्त राहुल गांधी का लिया नाम
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले को लेकर कुछ मांगे की है. एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कांग्रेस ने लिखा है कि-
- दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और उन्हें ऐसी कठोर सजा दी जाए, जो भविष्य के लिए नजीर बने.
- पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए.
- योगी सरकार दलित समाज पर हो रहे अन्याय और अत्याचार पर अंकुश लगाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए.
पार्टी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित और वंचित के साथ खड़ी है. अन्याय, अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें