रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को पत्र लिखकर रायबरेली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई की और उनका अपमान किया.
राहुल गांधी के दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर कथित अपशब्दों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया, जिससे गांधी का काफिला करीब एक घंटे तक रुका रहा. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.
इसे भी पढ़ें : ‘वोट के लिए दादी-पिताजी का सहारा…’, दिनेश प्रताप ने राहुल पर बोला हमला, ‘शूर्पणखा’ से कर दी प्रियंका की तुलना
मंत्री ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि पुलिस ने राहुल गांधी की खातिरदारी में लगकर सड़कों को 70 किलोमीटर तक डाइवर्ट किया और पटरी दुकानदारों और ठेले वालों को हटाया. उन्होंने पुलिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी और पिटाई का भी आरोप लगाया, इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए कार्रवाई की मांग की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें