रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. भदोखर थाना क्षेत्र के बेला गुसीसी गांव में 16 साल की छात्रा के लापता होने के मामले में रायबरेली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. परिजनों के अपहरण की तहरीर दिए जाने के महज 8 घंटे के अंदर पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही उसके साथ मौजूद एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. जानकारी के मुताबिक छात्रा के पिता अधिवक्ता हैं. छात्रा के लापता होने के बाद परिजनों ने थाने में अपहरण की तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

इस बीच अपहरणकर्ता ने छात्रा को कुर्सी से बांधकर उसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर परिजनों को धमकी भरा मैसेज भेजा था कि “कल तुम्हारी बेटी का शव मिल जाएगा”. हालांकि पुलिस की तकनीकी जांच और त्वरित एक्शन से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया. छात्रा की सुरक्षित वापसी से खुश परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी डॉ. यशवीर सिंह को धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की.

इसे भी पढ़ें : ‘बचा सकते हो तो बचा लो, नहीं तो…’, वकील की बेटी का अपहरण करने वाले ने फोटो भेजकर किया धमकी भरा मैसेज, जानिए ऐसा क्या लिखा?

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि “परिजनों की तहरीर मिलते ही हमने तुरंत टीम गठित की और तकनीकी सर्विलांस के साथ-साथ ग्राउंड लेवल पर लगातार छापेमारी की. महज 8 घंटे में हम बच्ची को सकुशल बरामद करने में कामयाब रहे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.