रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक, युवती के साथ अभद्रता और मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि थाना मिलएरिया क्षेत्र अंतर्गत रतापुर चौराहे के पास एक युवती फास्ट फूड की दुकान पर खाने के लिए सामान लेने गई थी. तभी पैसों के लेनदेन को लेकर दुकानदार से वाद विवाद हो गया.

इस विवाद में दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती से अभद्रता और मारपीट की. थाना मिलएरिया पुलिस टीम ने घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर उक्त थाने पर मुकदमा दर्ज किया. मामले में पांच अभियुक्त जैकी और राज सोनकर, राहुल, सनी, श्याम बाबू को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें : महिला पर चढ़ा इश्क का भूत, तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस कदर लड़की पर टूट पड़े हैं. लड़के मारपीट करने में इतने ज्यादा डूब गए हैं कि वो ये तक भूल गए कि वो जिसे मार रहे हैं वो एक लड़की है. इन लफंगों ने उसके लड़की होने तक का लिहाज नहीं किया. ये घटना कानून व्यवस्था पर तो सवाल उठा ही रही है, साथ ही ये भी एक सवाल छोड़ रही है कि लड़कियों के प्रति लोगों का सम्मान कहां चला गया है?