रायबरेली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) में रेल कोच के प्रधान वित्त सलाहकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। निजी सचिव के पद पर तैनात महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रयागराज निवासी महिला ने रेल कोच के प्रधान वित्त सलाहकार जयनारायन के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। महिला ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि आधुनिक रेल कोच कारखाना के प्रशासनिक भवन में वह निजी सचिव के पद पर तैनात थी। इसी दौरान प्रधान वित्त सलाहकार जयनारायन ने कई बार ड्यूटी के दौरान छेड़खानी की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रधान वित्त सलाहकार रिटायर हो गए है। महिला अधिकारी का स्थानांतरण कहीं दूसरी जगह कर दिया गया है।

महिला का दावा है कि इसकी शिकायत उसने रेल कोच के उच्च अधिकारियों सहित हरिजन आयोग और सीओ लालगंज से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद प्रधान वित्त सलाहकार पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज अनिल कुमार सिंह को सौंपी गई है।