रायबरेली. पूर्व सांसद ब्रजभूषण सिंह के पैर छूने वाले डीह थानेदार अनिल सिंह पर कार्रवाई हो गई है. एसपी यशवीर सिंह ने इंस्पेक्टर अनिल सिंह का तबादला करते हुए उन्हें अपराध शाखा भेज दिया है. जिसके बाद नसीराबाद थानेदार शिवकांत पांडेय को डीह थाने की कमान सौंपी गई है. वहीं महराजगंज कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक रहे कमलेश कुमार को नसीराबाद थाने का प्रभारी बनाया गया है.

बता दें कि बीत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें थानेदार अनिल सिंह ब्रजभूषण सिंह के पैर छूते दिखाई दे रहा था. ये वीडियो रायरबरेली में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान का बताया जा रहा था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा भी हो रही थी. जानकारी के मुताबिक ब्रजभूषण शरण सिंह गजाधर सिंह की तेहरवीं कार्यक्रम में पहुंचे थे. फोटो पर पुष्प अर्पित करने के बाद जैसे ही वो आगे बढ़े तो भीड़ में एक मुस्कुराते हुए खड़े डीह थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने आकर उनके पैर छुए.

इसे भी पढ़ें : ‘हर आतंकवादी मुसलमान है’…भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का विवादित बयान, जानिए आखिर क्यों कही ये बात?

ये वीडियो पुलिस के भी संज्ञान में आया था. जिसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी सलोन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार को सौंपी गई थी. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर एसपी ने ये कार्रवाई की है.