रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी… ये कहावत हमने सुनी है. इसका उदाहरण भी यूपी के रायबरेली से सामने आया है. जहां पहले गलती की गई, जब पकड़े गए तो गलती पकड़ने वाले को ही पीट दिया. ऐसा ही एक मामला खीरो थाना क्षेत्र के मल्लपुर मजरे डुमटहर गांव से समाने आया है. यहां बिजली चोरी की जांच के दौरान बड़ा हंगामा हो गया.
बिजली विभाग की टीम ने नलकूप से केबल खींचकर घरों में अवैध बिजली उपयोग का मामला पकड़ा और सबूत के तौर पर वीडियो बनाना शुरू किया तो दबंगों ने टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में जूनियर इंजीनियर विजय बहादुर, टीजी-2 विवेक मिश्रा और अन्य लाइनमैन समेत कुल 5 कर्मचारी घायल हो गए. आरोपियों ने कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और उन्हें दौड़ाकर पीटा.
इसे भी पढ़ें : राजधानी में बदमाश बेखौफ : रेस्टोरेंट में घुसकर एयर फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी पर चला दी गोली, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की शिकायत पर खीरो थाने में नामजद आरोपियों दिलीप (रामऔतार पुत्र), दीपक और जीतलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


