Raebareli Lok Sabha Election. उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है. सोनिया गांधी के छोड़ने के बाद अब इस परंपरागत सीट को बचाए रखने की चुनौती कांग्रेस के सामने है. कांग्रेस ने इस सीट से राहुल गांधी को मैतदान पर उतारा है. पार्टी ने यहां से जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा ने इस सीट पर दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने ठाकुर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है.
रायबरेली के रण में कांग्रेस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को उतारने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस के चारों ही नेता शुक्रवार को संयुक्त रैली करने वाले हैं. सोनिया गांधी आज रायबरेली पहुंच रही हैं. सोनिया, राहुल, प्रियंका और खरगे की संयुक्त रैली को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. कांग्रेस को उम्मीद है कि चारों नेताओं के साथ चुनाव प्रचार में उतरने से पार्टी को बल मिलेगा और रायबरेली की राह आसान हो जाएगी. सोनिया इस सीट से 20 साल से सांसद थीं. फिलहाल वह राजस्थान से राज्यसभा चली गई हैं.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : वाराणसी में 41 में 32 पर्चे खारिज, अब 7 प्रत्याशी ही लड़ेंगे PM मोदी के खिलाफ चुनाव
कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि दिनेश सिंह ने कांग्रेस पार्टी से ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वह 2010 में पहली बार एमएलसी बने थे. 2016 में वह दूसरी बार इस पद पर चुने गए और 2018 में बीजेपी में शामिल होकर 2019 में रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा. वह 1.67 लाख वोट से हार गए, लेकिन 2022 में बीजेपी ने उन्हें फिर एमएलसी बना दिया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में वह उद्यान कृषि निर्यात मंत्री हैं. उनके पास स्वतंत्र प्रभार है.
पिछले चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी से मिली थी हार
रायबरेली सीट पर पर इस बार कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को चुनाव मैदान में उतारा है. राहुल गांधी साल 2019 में कांग्रेस पार्टी के गढ़ अमेठी में स्मृति इरानी से लोकसभा चुनाव हार गए थे. रायबरेली लोकसभा चुनाव हर हाल में जीतने के लिए राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने वहीं पर डेरा डाल लिया है. रायबरेली लोकसभा पर कांग्रेस पार्टी हर संसाधन से मजबूत बीजेपी को कोई भी मौका नहीं देना चाहती है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक