रविंद्र भारद्वाज, रायबरेली. महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के थुलवासा गांव के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी मां और बेटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान थुलवासा गांव की निवासी विटान मौर्या (35 वर्ष) और उनकी 15 वर्षीय बेटी अनुष्का मौर्या के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, विटान मौर्या अपनी बेटी अनुष्का को ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली थीं. दोनों सड़क किनारे खड़े होकर टेम्पो का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान महराजगंज की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और सीधे उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया.

इसे भी पढ़ें : नकली शादी की असली पटकथा! भागने की फिराक में थी लुटेरी दुल्हन, घर जाने से कर रही इनकार, शक हुआ तो ससुराल वालों ने किया ये काम

ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन राहगीरों ने ट्रक को रोक लिया, चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया, पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.