दिल्ली। देश मे लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पांच लड़ाकू विमान राफेल फ्रांस से कई हजार किलोमीटर का सफर तय करके आज अंबाला पहुंचेंगे।
देश की वायुसेना में शामिल इस विशिष्ट विमान का स्वागत करने के लिए वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया इन विमानों की अगवानी करने अंबाला पहुंचेंगे। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल के आगमन को लेकर एहतियातन वायुसेना के ग्लोबमास्टर, चिनूक, हरक्युलिस समेत तमाम विमानों और हेलिकॉप्टरों की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं।
राफेल को रखने के लिए अंबाला में बेहद माडर्न हैंगर और हथियारों को रखने के लिए विशेष स्टोर तैयार किये गए हैं। एहतियातन एयरफोर्स स्टेशन के तीन किमी के दायरे में नजर आते ही किसी भी ड्रोन को मार गिराने के आदेश दिये गये हैं। क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। 27 जुलाई को फ्रांस से चले इन विमानों को प्रशिक्षित पायलट ला रहे हैं। इन राफेल विमानों के कल-पुर्जे अंबाला में ही तैयार करने की एयरफोर्स की योजना है।