दिल्ली। भारतीय वायु सेना का चमकता सितारा और लड़ाकू विमान रॉफेल गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर अपनी क्षमता का पहली बार प्रदर्शन करेगा।
भारतीय वायुसेना फ्रांस से खरीदे गये पांचवीं पीढी के इस अत्याधुनिक लड़ाकू विमान रॉफेल को पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में उतार रही है और यह इस वर्ष की परेड का मुख्य आकर्षण रहेगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर दो रॉफेल फाइटर जेट राजपथ पर अपने जौहर दिखायेंगे। वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार बयालीस लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और परिवहन विमान गणतंत्र दिवस परेड के दिन आयोजित फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे।
वायुसेना की तरफ से मुख्य आकर्षण रॉफेल ही होगा जो वटिर्कल चार्ली मुद्रा में परेड और फ्लाईपास्ट का समापन करेगा। यह पहला मौका है जब राफेल राजपथ पर अपने जौहर दिखाएगा। इसके अलावा राफेल विमान एकलव्य फार्मेशन में भी जगुआर और मिग-उन्तीस लड़ाकू विमानों के साथ हवा में अपना जलवा बिखेरेगा। गौरतलब है कि वायु सेना ने फ्रांस से छत्तीस राफेल विमान खरीद का सौदा किया है जिसमें से आठ विमानों की आपूर्ति हो चुकी है।