शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी को नया अध्यक्ष मिल गया है। रफत वारसी को हज कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। रफत वारसी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। लंबे समय से यह पद खाली था।

बड़ी खबरः दमोह जिले के SP को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया तलब, 12 दिसंबर को आयोग के सामने पेश होने नोटिस जारी

मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी में 12 सदस्यों को शामिल किया गया है। इनमें भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद, इरशाद मेव रतलाम, बिलाल अली छतरपुर, इरफान खान ग्वालियर, काजी फुरकान भिंड, हैदर अली महूवाला इंदौर, मेहमूद खान कटनी, आमिर बक्श भोपाल, रफत वारसी श्योपुर, रोजेना कुरैशी जबलपुर, जम्मू बेग सिंगरौली और शबाना अंजुम सीहोर शामिल हैं।

मध्य प्रदेश हज कमेटी का गठन: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत कई पार्षदों को समिति में मिली जगह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus