स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना काल में जहां एक ओर क्रिकेट का रोमांच हर दिन लोगों को देखने को मिल रहा है क्रिकेट फैंस को देखने को मिल रहा है तो वहीं टेनिस प्रेमियों को भी फ्रेंच ओपन के जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं दरअसल फ्रेंच ओपन 2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टेनिस स्टार राफेल नडाल ने कमाल का खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
और फ्रेंच ओपन 2020 में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है। राफेल नडाल का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला जेनेक सीन्नर से था।
जिसे नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 7-6 से अपने नाम किया, नडाल ने दूसरे और तीसरे सेट में जेनेक सीन्नर को वापसी का मौका ही नहीं दिया दूसरे सेट में नडाल को 6-4 से जीत मिली, जबकि तीसरा सेट उन्होंने 6-1 से अपने नाम कर लिया, और इस तरह से धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।
ये पहला मौका था जब फ्रेंच ओपन का मुकाबला देर रात शुरू हुआ और बुधवार सुबह तक चला सेमीफाइनल में नडाल की टक्कर डिएगो से होगी।
गौरतलब है कि नडाल की नजरें अब 13वां फ्रेंच ओपन खिताब और 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर है, नडाल ने फ्रेंच ओपन 2020 में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है अगर नडाल इस बार खिताब जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे और यह मौका राफेल नडाल छोड़ना नहीं चाहेंगे।